India fast bowler Jasprit Bumrah was released from the Test squad ahead of the fourth and final Test against England which begins in the Narendra Modi Stadium on Ahmedabad on March 4. Bumrah requested the BCCI to be released on personal grounds and the board obliged. "Jasprit Bumrah made a request to BCCI to be released from India’s squad ahead of the fourth Test owing to personal reasons. Accordingly, the fast bowler has been released and he will not be available for selection for the fourth Test," said BCCI in a release.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. जसप्रीत बुमराह मोटेरा में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. और इस बात की घोषणा खुद बीसीसीआई ने कर दी है. जसप्रीत बुमराह निजी कारणों से टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएँगे. उन्हें छुट्टी की अनुमति मिल गयी है. यानी कि जसप्रीत बुमराह की जगह अब मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है. वैसे भी मोटेरा की पिच स्पिनरों के लिए स्वर्ग है. ऐसे में कुलदीप यादव के बारे में भी सोचा जा सकता है. मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
#JaspritBumrah #England #BCCI