गुना। 21 मार्च को गुना में होने जा रहे संस्कृत सम्मेलन की पूर्व तैयारियों हेतु एक बैठक का आयोजन शनिवार को महावीर पुरा सरस्वती विधालय में किया गया। बैठक में आयोजन समिति, संचालन समिति, प्रचार-प्रसार समिति, संपर्क समिति,व्यवस्था टोली बनाई गई और विभिन्न कार्यों के दायित्व सभी को प्रदान किये गए। बैठक की अध्यक्षता के एन मीना सेवानिवृत्त संयुक्त आयुक्त ने की, मुख्य अतिथि शिक्षाविद राधेश्याम भार्गव एवं अतिथि आर डी चौबे ने सहभागिता की। विभाग संयोजक महेंद्र सिंह रघुवंशी एवं जिला संयोजक रमेशचंद्र शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का अभिनंदन किया। बैठक में आयोजन समिति ने कहा कि संस्कृत भारती के उद्देश्य-गृह-गृह संस्कृत को पूरा करने हेतु ये सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन में संभाषण, नाटक, संस्कृत मंचन, संस्कृत विज्ञान वस्तु प्रदर्शनी, विद्वानों के व्याख्यान होंगे। बैठक मेंजिला संयोजक रमेश चंद्र शर्मा ने सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत की। विभाग संयोजक महेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि अन्य सांस्कृतिक संस्थाओ की भी सम्मेलन में सहभागिता रहेगी