भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हुआ जिसके बाद टेस्ट मैच की पिच को लेकर काफी सारे दिग्गज ने अपनी प्रतिक्रिया दी. क्रिकेट एक्सपर्ट माने को ये पिच टेस्ट मैच ले लायक नहीं थी जिसपर टेस्ट मैच किया गया था. इससे पहले भी चेन्नई की विकेट को लेकर इंग्लिश खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई थी. वहीं अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी को भड़काने का काम कर रहे हैं. बता दें कि सीरीज का आखिरी और चौथा मैच भी अहमदाबाद के मैदान पर होने वाला है.