Magh Purnima is the full moon night in the Magha month of the Hindu calendar. On this day, Lord Vishnu is worshipped by devotees to commemorate the Magh Purnima celebration. Magha Purnima is a holy day as religious texts narrate about the glory of the holy bath and austerity observed during Magha month. Every single day in the Magha month is good for making charity, according to religious beliefs.
हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने, दान और ध्यान करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. माघ मास की पूर्णिमा माघी पूर्णिमा कही जाती है। ये माघ मास का अंतिम दिन है और इसके बाद से फाल्गुन का महीना शुरू हो जाएगा। इस दिन लोग पवित्र नदियों और मुख्य रूप से गंगा नदी में स्नान करते हैं. साथ ही इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
#MaghPurnima2021 #significance #MaghPurnima