BJP is eyeing Bengal as its biggest catch as its footprint spreads across the country, the others in the list include Kerala, another opposition-ruled state. In Tamil Nadu, the BJP has an understanding with the ruling AIADMK, while in Assam, it is hoping for a second term.
देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का औपचारिक ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा की. इसके साथ ही सभी राज्यों में आज से चुनावी बिगुल बज गया है. आज से तमाम पार्टियां इन राज्यों में अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए जोर आजमाइश में जुट गईं हैं. हालांकि इन पांच में से 3 राज्यों में बीजेपी का कोई खास जनाधार तो नहीं है लेकिन इसके बावजूद पांचों राज्यों में सियासत का केंद्र बिंदु बीजेपी को ही माना जा रहा है. सभी राजनीतिक दल बीजेपी के इर्द-गिर्द ही अपना कैंपेनिंग कर रहे हैं. इसलिए केरल और तमिलनाडु जैसे राज्य जहां बीजेपी बेहद कमजोर अवस्था में है वहां भी पार्टी के परफॉर्मेंस को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
#5StatesAssemblyElection #PMNarendraModi #BJP #OneindiaHindi