Delhi CM Arvind Kejriwal, who arrived in Surat on Friday after the Aam Aadmi Party's best performance in Gujarat Municipal Elections, did a seven-kilometer long road show. The complex ended by going to Warchha Road. During the road show, Kejveela said that not only Gujarat but the whole country is surprised what happened in Surat.
गुजरात नगर निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को सूरत पहुंचे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने सात किलोमीटर लंबा रोड शो किया।आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में केजरीवाल का रोड शो मानगढ़ चौक से शुरू होकर तक्षशिला कॉम्प्लेक्स, वारछा रोड पर जाकर खत्म हआ। रोड शो के दौरान केजवीला ने कहा कि गुजरात ही नहीं पूरा देश हैरान है कि सूरत में क्या हो गया
#Surat #ArvindKejriwal