शाजापुर - कैट व्यापारी संघ ने जीएसटी के प्रावधान में बदलाव के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन एवं मांग की है कि सरकार जीएसटी में जो बदलाव किए हैं! उसे व्यापारी वर्ग को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे व्यापारी वर्ग नाराज है! शाजापुर में कैट ने भारत बंद का समर्थन किया! वही शाजापुर में बाजार सांकेतिक रूप से बंद रहे जबकि अधिकांश मात्रा में बाजार चालू रहे कैट की प्रमुख मांगे दुकान पर क्षेत्रीय स्पेक्टर के अतिरिक्त मंडल के अधिकारियों का छापा क्यों हो रहा है! पैकेट वस्तु की दशा में व्यापारी पर कार्रवाई क्यों अंतिम तिथि से 1 माह पूर्व नवीनीकरण ना होने पर ₹100 प्रतिदिन की पेनल्टी क्यों लाइसेंस नहीं होने पर नवीनीकरण ना होने पर अधिक जुर्माना का प्रावधान क्यू, इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यापारी संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे!