Ishant Sharma hits his first International six off Jack Leach in Pink Ball Test | वनइंडिया हिंदी

Views 71

Pacer Ishant Sharma, playing his 100th Test, hit his first six in international cricket while trying to revive India's batting collapse on Day 2 of the pink-ball Test against England in Ahmedabad. The lanky pacer had made his debut in International cricket back in 2007. On the very first delivery of the 51st over, Ishant hit it over mid-off for a maximum. Ishant's six was also the first maximum of the ongoing Test being played at the newly renamed Narendra Modi Stadium.

रविचंद्रन अश्विन 50वें ओवर में मिडविकेट पर लपके गए. इसके बाद इशांत शर्मा का साथ देने जसप्रीत बुमराह आए. इशांत शर्मा ने 51वें ओवर की पहली गेंद पर लॉन्ग ऑफ में जोरदार छक्का लगाया. उन्होंने यह छक्का जैक लीच की गेंद पर लगाया, जो तब तक 4 विकेट ले चुके थे. इशांत मैच में 20 गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे. इशांत का यह ओवरऑल 194वां इंटरनेशनल मैच है. उन्होंने 100 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. इशांत शर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में यह पहला छक्का है. ऐसा नहीं है कि इशांत की बल्लेबाजी खराब है. उनका डिफेंस अच्छा है और भारतीय टीम अक्सर नाइटवाचमैन के रूप में उनका इस्तेमाल करती रही है. इशांत शर्मा ने कई बेहतरीन पार्टनरशिप भी की हैं. वे 100 टेस्ट मैच में 746 रन बना चुके हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 57 रन है.

#JackLeach #IshantSharma #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS