How many Name Changed in Modi Government: मोटेरो के सरदार पटेल स्टेडियम का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम क्या हुआ, सियासत में भूचाल आ गया...मगर ये पहला मौका नहीं है, जब मोदी राज में नाम बदलने पर सियासत हुई हो...चाहे दिल्ली के औरंगज़ेब रोड का नाम बदलकर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग रखना हो या फिर लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम करने की बात हो...मोदी काल में सड़क से लेकर शहर तक और रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक के नाम बदले हैं...वैसे नाम बदलने की परंपरा इससे कहीं ज्यादा पुरानी है...
#PMModi #NarendraModi #MoteraStadium