Ram Nath Kovind, Amit Shah felicitates Ishant Sharma on his 100th Test | वनइंडिया हिंदी

Views 79

Fast bowler Ishant Sharma received special mementos from India President Ram Nath Kovind and Minister of Home Affairs Amit Shah on the occasion of his 100th Test match in Ahmedabad on Wednesday. Ishant Sharma has become the 10th player from India and only the second pacer after Kapil Dev to play a century of Test matches. The Indian team also gave Ishant a guard of honour just before play started in the Pink-ball Test against England. President Kovind performed ‘bhumi pujan’ inaugurated the newly revamped Motera Stadium ahead of the start of the Day-Night Test between India and England.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. चार मैचों की टेस्ट सीरिज का ये तीसरा मुकाबला है और डे नाईट टेस्ट मैच है. पहली बार दोनों टीमें आपस में पिंक बॉल में मैच खेलने उतरी है. टॉस इंग्लैंड ने जीता है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बहरहाल, इस मुकाबले से पहले इशांत शर्मा को सम्मानित किया गया. ईशांत सौ टेस्ट खेलने वाले कपिल देव के बाद भारतीय क्रिकेट इतिहास के सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज बन गए. और बीसीसीआई और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने भी ईशांत के टेस्ट को यादगार बना दिया. तीसरे टेस्ट से पहले राष्ट्रपित रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने ईशांत को उनके सौवें टेस्ट मैच के लिए प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया.

#RamNathKovind #IshantSharma #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS