Prior to the West Bengal assembly elections, the politics here has become quite hot. On February 19, Pamela Goswami, the youth leader of the BJP, was arrested on charges of possessing cocaine. But now the scope of this investigation is increasing and the screws are being tightened on the biggest leaders. Now Kolkata Police has arrested BJP leader Rakesh Singh in drugs case. Rakesh Singh was arrested from Galsi area of Burdwan district at around 8 pm on Tuesday night.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले यहां की राजनीति काफी गरमा गई है. यहां 19 फरवरी को बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब ये जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है और बड़े से बड़े नेताओं पर शिकंजा कसता जा रहा है. अब ड्रग्स केस में कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश सिंह को मंगलवार रात करीब 8 बजे बर्दवान जिले के गलसी इलाके से गिरफ्तार किया गया
#PamelaGoswamiDrugCase #RakeshSinghArrest #oneindiahindi