Ind Vs Eng: दुनिया के सबसे बड़े सरदार वल्लभ भाई पटेल मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

NewsNation 2021-02-24

Views 30

भारत और इंग्लैड के बीच सीरीज की तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाला है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुजरात दौरे पर है और अब वो दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने वाले हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहने वाले हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच डे नाइट होने वाला है और पिंक बॉल से होगा. इस मैदान पर पहले भी मुकाबले हो चुके हैं लेकिन कुछ वक्त पहले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने फिर से बनाने का फैसला किया, रिपोर्ट्स के अनुसार इस मैदान को बनाने में लगभग 800 करोड़ रुपये लगे हैं. इस स्टेडियम में पहले भी मैच हुए, लेकिन गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने इस स्टेडियम को नया रूप दिया है जिसके बाद यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन गया है. इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शक बैठकर क्रिकेट का लुत्फ उठा सकते हैं.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS