Comedian and actor Kapil Sharma was snapped on Monday morning in a wheelchair as he made his exit from the airport on the wheelchair. However, he lost his cool as the paparazzi hounded him at the airport. It so happened that photographers rushed to get good clicks of him but he angrily snapped at them and accused them of misbehaving.
कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से व्हील चेअर पर बैठकर बाहर निकलते हुए स्पॉट किए गए थे.जिसे देखने के बाद उनके फैन काफी परेशान हो गए थे. कपिल शर्मा इस दौरान व्हीलचेयर पर बैठे नजर आए थे. इस दौरान फोटोग्राफर्स ने जब उनकी फोटो क्लिक करनी चाही तो वो चिढ़ गए और उन्होंने मीडिया को गाली तक दे डाली. मीडिया के साथ कपिल के इस बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
#Mumbai #Bollywood #KapilSharma