R Ashwin had a fantastic showing with the bat and the ball in the 2nd Test against England at MA Chidambaram Stadium in Chennai. As the pitch for the Test match was receiving criticism from cricketing pundits across the world for assisting spin bowlers, Ashwin showcased how to bat on the tricky surface as he went on to register his 5th Test hundred in the 2nd innings.
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। चेपॉक में अश्विन ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल आठ विकेट चटकाए थे और उसके बाद बल्लेबाजी में शतक भी जड़ा था। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी।
#RAshwin #RichardHadlee #IndiavsEngland