शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के एबी रोड बस स्टैंड इलाके में युवक की हत्या का मामला सामने आया है ।करीब 35 वर्षीय युवक राशिद खान की चाकू मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। मौके पर पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं। शुरुआती जानकारी अनुसार राशिद परिवार के साथ अपने घर में था तभी सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई। रात में ही परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।