Bigg Boss 13 Episode 26 Update | 5 Nov 2019: बिग बॉस ने सीज़न के पहले कप्तानी टास्क 'Bigg Boss Transportation Services' की घोषणा की. टास्क के दौरान घरवाले हिंसक हो जाते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) खेल में माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) को चोट पहुंचा देते हैं, जिससे बिग बॉस उन्हें घर से बाहर निकाल देते हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.