Bigg Boss 13 Episode 81 Sneak Peek 01 | 21 Jan 2020: Elite Club के लिए इस बार आरती सिंह (Arti Singh) और रश्मि देसाई (Rashami Desai) को चुना गया है. हिना खान (Hina Khan) एक बार फिर घर में Elite Club के विजेता को चुनने के लिए आती हैं. इस टास्क में विजेता बनने के लिए दोनों को घरवालों की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. घर के सदस्य दोनों को मुश्किल टास्क देते हैं. पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma), रश्मि को ऐसा टास्क देते हैं, जो नामुमकिन लगता है. टास्क सुनकर हिना खान भी हैरान रह जाती हैं.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.