Bigg Boss 13 Episode 88 Sneak Peek 04 | 30 Jan 2020: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) घर में आसिम रियाज़ (Asim Riaz) को सपोर्ट करने आई हैं. हिमांशी और शहनाज़ गिल (Shehnaaz Gill) की पुरानी दुश्मनी है. शहनाज़ को सपोर्ट करने उनके भाई शहबाज़ गिल शो में आए हैं. आज के एपिसोड में हम देखेंगे कि हिमांशी, शहबाज़ से उलझ जाएंगी. वह शहबाज़ को कहेंगी कि शहनाज़ को नए PR टीम की ज़रूरत है.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.