Bigg Boss 13 Episode 86 Sneak Peek 05 | 28 Jan 2020: मास्टरमाइंड विकास गुप्ता (Vikas Gupta) आज के एपिसोड में घर में एंट्री करते नज़र आएंगे. वह शो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के लिए आएंगे. विकास इसके पहले देवोलीना भट्टाचार्जी की प्रौक्सी बनकर आए थे. इस दौरान उनकी सिद्धार्थ से अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी. शो से निकलने के बाद भी विकास, सिद्धार्थ को लगातार सपोर्ट कर रहे थे.
ये एपिसोड्स आप रोज़ाना Colors TV पर और कभी भी VOOT पर देख सकते हैं.