Holika Dahan 2020: आज है होलिका दहन, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

LatestLY Hindi 2021-02-22

Views 1

Holika Dahan 2020: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार इस साल होलिकोत्सव जहां 10 मार्च को मनाया जायेगा, वहीं 9 मार्च को गोधूलि बेला में होलिका-दहन सम्पन्न होगा. ज्योतिषियों का मानना है कि इस वर्ष होलिका-दहन पर कई खास योग में बन रहे हैं. उनके अनुसार होलिका-दहन शुभ गज केसरी योग में पड़ रहा है. कहने का आशय यह कि गज यानी हाथी, केसरी का अर्थ शेर, और हाथी-शेर का योग राजसी सुख से है. हिंदू धर्म में गज को गणेशजी का प्रतीक बताया जाता है. इस विशेष योग में व्यक्ति विशेष को पुण्य-फल उसकी नक्षत्र, राशि और गुरु के आधार पर मिलता है. ऐसे में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आखिर किस दिन और किस शुभ मुहूर्त में ये पांच उपाय करने से व्यक्ति विशेष को शनि, राहु, केतु के अलावा नजर-दोष से मुक्ति मिलती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS