Ravichandran Ashwin may have excelled in the longest format of the game with both ball and bat but former Indian captain and batting legend Sunil Gavaskar believes that the off-spinner will not be able to make a comeback in India's limited-overs squad.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। 4 मैचों की सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे मैच में कमबैक करते हुए इंग्लैंड को बहुत बड़े मार्जिन से हरा दिया। अभी तक खेले दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज़ आर अश्विन का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। पहले मैच में जहां उन्होंने 9 विकेट चटकाए थे तो वही दूसरी मैच में उन्होंने 8 विकेट और एक शानदार शतक भी जड़ा था। अश्विन के इस शानदार फॉर्म में होने के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उनपर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। गावस्कर ने कहा है कि अब अश्विन की भारत की वनडे और टी20 टीम में वापसी काफी मुश्किल लग रही है।
#RAshwin #SunilGavaskar #TeamIndia