2021 टाटा सफारी लॉन्च: नई टाटा सफारी को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 14.69 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। नई टाटा सफारी को 9 मैनुअल व 6 ऑटोमेटिक ट्रिम के विकल्प में लाया गया है, इस एसयूवी को एडवेंचर एडिशन में भी लाया गया है, जो कि अलग अवतार में आती है। 2021 टाटा सफारी बुकिंग पहले ही शुरु हो चुकी है और डिलीवरी आज से शुरू हो गयी है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यह वीडियो देखें।