Bollywood's Bebo i.e. Kareena Kapoor has recently given birth to her second child. Taimur Ali Khan has become the elder brother as soon as Baby Boy comes into the world. At the same time, the process of getting congratulations from Saif Ali Khan and Kareena continues. Along with the fans, many celebrities have also wished this couple through social media. Meanwhile, everyone is also curious about what will Saif-Kareena name their child? Many types of speculations have also been started. Do you know that it was only during the naming of Timur that another name came to Saif's mind. It may be that Saifina's second child may have the same name!
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर ने हाल ही में अपने दूसरे बच्चे को जन्म दे दिया है। बेबी बॉय के दुनिया में आते ही तैमूर अली खान बड़े भाई बन गए हैं। वहीं सैफ अली खान और करीना को चारों तरफ से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज ने भी इस कपल को सोशल मीडिया के जरिए विश किया है। इस बीच सभी इस बात को लेकर भी उत्सुक हैं कि सैफ-करीना अपने इस बच्चे का नाम क्या रखेंगे? कई तरह के कयास भी लगाए जाने लगे हैं। क्या आपको पता है कि तैमूर के नामकरण के दौरान ही सैफ के मन में एक और नाम आया था। ऐसे में हो सकता है कि सैफीना के दूसरे बच्चे का नाम वही हो! मूर के नाम को लेकर हुए विवाद पर बात की थी। उन्होंने बताया था कि जब वो अस्पताल जा रही थीं, उससे एक रात पहले सैफ ने उनसे पूछा था कि क्या वो तैमूर नाम को लेकर श्योर हैं। सैफ ने बेबी के लिए 'फैज़' नाम भी सुझाया था।
#KareenaKapoorSecondBabyName