Prices of petrol and diesel have disturbed the common people all over the country. However, there has been no change in the price for the last two days. But politics continues. Opposition surrounds the Modi government. Meanwhile, Congress President Sonia Gandhi has written a letter to Prime Minister Narendra Modi about the rising prices of petrol and diesel. Sonia Gandhi has written in her letter that I request you to take back these increases and give benefits to our middle and salaried class, our farmers and poor and our fellow citizens.
पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दामों ने आम लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि पिछले दो दिनों से कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन सियासत जारी है. विपक्ष मोदी सरकार को घेर रही है. इस बीच पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि इन बढ़ोतरी को वापस लें और हमारे मध्यम और वेतनभोगी वर्ग, हमारे किसानों और गरीबों और हमारे साथी नागरिकों को लाभ दें.
#SoniaGandhi #NarendraModi #oneindiahindi