स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने किया ओपन जिम का शुभारंभ

Bulletin 2021-02-21

Views 15

शुजालपुर। शहर में ओपन जिम का शुभारंभ किया गया। इन्दर सिंह परमार राज्य मंत्री ने गेम का उद्घाटन किया और व्यायाम के लिए आईं मशीनों पर जोर आजमाइश की। राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार ने संबोधन में नई शिक्षा नीति को लेकर परामर्श देने के लिए आमंत्रित करते हुए ओपन जिम में व्यायाम कर स्वस्थ्य रहने की बात कही। फुटबॉल खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी वितरण किये गए। वार्डवासी अनिल नालमे, रामानुज समाधिया, कयूम खान, प्रह्लाद राजपूत, चेतन परमार, आनंद परमार, जनक जोशी, ललित बिड़वाले, रोहित देशमुख, सुरेन्द्र देशमुख, राजेन्द्र कात्यानी, पूर्व सैनिक सुनील जोशी, केशर सिंह परमार, कमल सिंह परमार, सोनू नेमा, लोकेंद्र परमार, ओम कछवाय उपस्थित रहे। संचालन नरेंद्र परमार ने किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS