पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के इंदौर प्रवास के दौरान बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल,कमलनाथ पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हाल जानने के लिए डीएनएस अस्पताल पहुंचे थे। इस दौरान अस्पताल की जिस लिफ्ट में बैठकर कमलनाथ तीसरी मंजिल पर जा रहे थे, वो लिफ्ट औवरलोड होने की वजह से कुछ ऊपर जाने के बाद झटके से नीचे बेसमेंट में आ गई। वहीं,लिफ्ट को खोलकर कमलनाथ और अन्य कांग्रेसी नेताओं को लिफ्ट से बाहर निकाला गया। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के साथ कांग्रेस विधायक विशाल पटेल,पूर्व मंत्री सज्जन सिंह,अर्चना जायसवाल समेत कई कांग्रेसी नेता थे। हालाकि,बाद में लिफ्ट से निकलकर कमलनाथ सीढ़ियों से तीसरी मंजील पर पहुंचे और पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल का हाल चाल जाना। पटेल की तबीयत बिगड़ने बाद उनका उपचार डीएनएस अस्पताल में किया जा रहा है।