Rahul Tewatia celebrated his maiden India call-up with a blistering display of batting in the Vijay Hazare Trophy 2021 Elite Group A match against Chandigarh at the Videocon ground in Kolkata on Sunday. Tewatia who was named in the India T20I squad for the five-match series against England, hit 73 off just 39 balls to power his side to a good total of 299 for nine batting first. Coming in at No.7 after Haryana lost their top-scorer and centurion Himanshu Rana for 102, Tewatia gave a grand finish to the innings by hitting six sixes and four fours.
राहुल तेवतिया, आईपीएल की एक इनिंग्स और रातोंरात बन गए सुपरस्टार. कल तक राहुल तेवतिया को बहुत कम ही लोग जानते हैं. पर आज पूरा देश इस क्रिकेटर को जानता है. राहुल तेवतिया सबसे ज्यादा लाइमलाईट में तब आए. जब उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शेल्डन कोट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए. वो मैच भी राहुल तेवतिया ने जिताया. और सभी का दिल भी जीता. आज भी राहुल तेवतिया की उस पारी को याद किया जाता है. इसके बाद राहुल तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई बढ़िया और मैच जिताऊ पारी खेली. लिहाजा, उन्हें इनाम में टीम इंडिया कॉल अप मिला. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरिज के लिए राहुल तेवतिया चुने गए हैं. उन्हें पहली बार टीम इंडिया में जगह मिली है.
#RahulTewatia #Chandigarh #Haryana