शिवपाल यादव ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- वह बहुत मेहनती हैं

Patrika 2021-02-21

Views 3

शिवपाल यादव ने की सीएम योगी की तारीफ, कहा- वह बहुत मेहनती हैं
#Shivpal singh ne ki #Cm yogi ki badai
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहा प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्य नाथ की जमकर तारीफ की है ,उनको ईमानदार और मेहनती सीएम कह कर उनकी तारीफ की ,दरअसल प्रसपा के मुखिया शिवपाल सिंह यादव आज प्रतापगढ़ के दौरे पर है ,कल बीती देर रात वह प्रतापगढ़ शहर पहुचे ,प्रसपा के नेताओ और कार्यकर्ताओ ने अपने मुखिया शिवपाल सिंह यादव का फूल -मालाओ के साथ भव्य स्वागत किया ,आज सुबह १० बजे शिवपाल सिंह यादव मीडिया से रुबरु होते हुए सीएम योगी की जमकर तारीफ किया तो दूसरे ओर सीएम के नौकरशाही के प्रति नाराजगी भी जाहिर किया ,प्रसपा के मुखिया के यह बयांन सियासी अब सियासी धमाल मचा रहा ,शिव पाल के इस बयांन से प्रदेश की सियासत फिर से गर्म हो गयी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS