Suryakumar Yadav was born on September 14, 1990, at Mumbai, Maharashtra. His father, Ashok Kumar Yadav, is an Engineer in BARC.Coach HS Kamath saw his exceptional talent in 12 years old Surya and helped him a lot to improve his cricketing skills.In February 2010, Suryakumar Yadav made his debut in List-A cricket from Vijay Hazare Trophy against Gujarat, where he scored 41 runs with a strike-rate of 117.14.
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया और मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया.... सूर्यकुमार पहली बार टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट में शामिल हुए हैं। लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार के पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम में भी शामिल होने की पूरी संभावना थी। सचिन तेंदुलकर से लेकर तमाम क्रिक्रेटरों ने सूर्यकुमार के अभी तक टीम इंडिया में सेलेक्ट नहीं होने पर सवाल भी खड़े किए थे। दोस्तों और परिवार में सूर्या के नाम से मशहूर सूर्यकुमार वैसे तो करीब 15 साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन 30 साल की उम्र में पहली बार टीम इंडिया में सेलेक्ट होकर उन्होंने इतिहास रच दिया है।
#SuryaKumarYadav #Biography #TeamIndia