राजधानी शिमला में Petrol-Diesel और घरेलू Gas Cylinder के बढ़ते दामों को लेकर Congress Seva Dal के Youth Brigade ने शहर में प्रदर्शन किया। Congress कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रस्से से खींचकर अपनी नाराजगी जताई। सरकार को यह बताने की कोशिश की कि आम लोग महंगाई से किस कदर तंग हो चुके हैं। Congress Seva Dal के Youth Brigade ने शनिवार को राजधानी Shimla में विरोध रैली निकाली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने Congress मुख्यालय Rajiv Bhawan से लेकर Bus stand तक वाहन को रस्से से खींचकर पहुंचाया और आम लोगों को तेल के दाम बढ़ने से पेश आने वाली दिक्कतों के बारे में बताया। महंगाई को लेकर केंद्र की BJP सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं की रैली बाजार से होते हुए डीसी कार्यालय के बाहर पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ बनाए बैनर, पोस्टर और गैस सिलिंडर को उठाकर प्रदर्शन किया। DC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को मांगपत्र भेजा। Himachal Pradesh Congress Seva Dal Youth Brigade जिला Shimla (ग्रामीण) के अध्यक्ष वीरेंद्र बांश्टू की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की।