Ishan Kishan sent social media into a frenzy with his breathtaking batting display that gave the perfect start to the Vijay Hazare Trophy 2021 on Saturday. Kishan slammed 11 sixes and 19 fours on his way to a scintillating 173 off just 94 balls in the Elite Group B match between Jharkhand and Madhya Pradesh at the Holkar Stadium in Indore.
विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड के कप्तान इशान किशन ने एक ऐसी पारी खेली जिसने टूर्नामेंट का इतिहास बदल दिया। कप्तान के 173 रन की पारी के दम पर टीम ने 50 ओवर में 422 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। लिस्ट ए क्रिकेट में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है जबकि विजय हजारे ट्रॉफी के सारे रिकॉर्ड इस स्कोर के बाद पीछे छूट गए। शनिवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ झारखंड की टीम ने कप्तान इशान किशन के आतिशी शतक के दम पर विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज कराया।
#VijayHazareTrophy #IshanKishan #Jharkhand