For four years, the rest of the world watched with frustration and a sense of irony as the U.S. walked away from the Paris Agreement, the global climate pact it had painstakingly pressured other countries to join and then abruptly abandoned during the Trump administration.
पेरिस जलवायु समझौते से अलग होने के 107 दिनों के बाद अमेरिका एक बार फिर से आधिकारिक तौर पर इसमें शामिल हो गया है. जो बिडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि वो फिर से पेरिस जलवायु समझौते में लौटेंगे और इसको लेकर आदेश जारी किए थे. जलवायु विशेषज्ञों का मानना है कि इससे दो प्रकार के फायदे होंगे। एक अमेरिका वैश्विक जलवायु कोष में बड़ी राशि देगा।
#ParisClimateAgreement #America #JoeBiden #OneindiaHindi