जमीन पर कब्जे को लेकर युवक की हत्या

Patrika 2021-02-20

Views 7

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पुलिस अपराध को रोकने में नाकाम साबित हो रही है मामला कंपिल थाने का है।दरअसल,पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर चल रही रंजिश में खेत पर गए युवक की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतक युवक पड़ा मिला।
कंपिल थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत राईपुर चिनहटपुर के मजरा बख्ती नगला निवासी राजेश्वर उर्फ पप्पू यादव का पट्टे की जमीन को लेकर परिवार के कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। 08 अगस्त 2020 में राजेश्वर यादव की परिवार के लोगों से मारपीट और फायरिग हुई थी। उसी रंजिश को लेकर गुरुवार देर रात करीब 9:30 बजे राजेश्वर यादव का 30 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव का सामना उक्त विपक्षियों से हो गया। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और देखते ही देखते हमलावरों ने प्रदीप पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रदीप यादव के चेहरे और सीने पर कई गोलियां लगीं। इससे खून से लथपथ होकर प्रदीप वहीं गिर गया। उसके बाद भगदड़ गई। स्वजन जब तककुछ समझ पाते, तब तक प्रदीप ने मौके पर दम तोड़ दिया।
वहीं एक परिजन से बात हुई तो उसने बताया कि यह युवक शौच के लिए गया था. दो फायर हुए हम अपने घर पर थे. जब हल्ला और चीख-पुकार हुई तो सब लोग भागे और हम भी अपने घर से निकले जब मौके पर पहुंचे उसकी मृत्यु हो गई थी. मौके पर कुछ नहीं था.एक डब्बा पड़ा था पानी का.
वहीं सीओ राजवीर ने बताया कि कंपिल कस्बे से दारू के नशे में आए और उनके द्वारा पत्नी मोहिनी को गाली गलौज मारपीट की गई. इसके बाद शौच करने के लिए खेतों की तरफ गए जहां समय करीब 8:30 बजे स्वयं अवैध असले से गोली ली. जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई. घटना के संबंध में जांच हेतु इस संबंध में मृतक के पिता के द्वारा स्वयं गोली मारकर आत्महत्या करने के संबंध में लिखित सूचना दी गई है. परिजनों द्वारा किसी के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं की गई है. जिसके आधार पर पंचायत नामा की कारवाई करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी कायमगंज को मौके पर भेजा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS