दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा का आरोपी लक्खा सिधाना ने शुक्रवार देर रात एक वीडियो अपलोड कर किसान आंदोलन और पंजाबी भाषा पर बात की. दिल्ली पुलिस सिधाना पर एक लाख का इनाम घोषित कर चुकी है लेकिन वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। सिधाना ने पंजाब के युवाओं से पंजाबी बोली को अपनाने की बात कही
#Delhiviolence #Farmersprotest #Redfortviolence #DeepSidhu #IqbalSingharrest #Delhiredfortviolence # LakkhaSidhana