The vaccination campaign against Corona is steadily gaining momentum. The Union Health Ministry on Friday said that India has now reached second place in the world in terms of fast vaccination against Corona. America is now ahead of India in terms of rapid vaccination. The Ministry says that in the last 34 days, the number of Kovid vaccination of more than one crore people in the country has been achieved
कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के खिलाफ तेज टीकाकरण के मामले में भारत दुनिया में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। तेजी से टीकाकरण के मामले में भारत से आगे अब केवल अमेरिका ही है। मंत्रालय का कहना है कि बीते 34 दिनों में ही देश में एक करोड़ से ज्यादा लोगों के कोविड टीकाकरण का आंकड़ा हासिल कर लिया गया है
#COVID-19Vaccination #CoronaVaccine #oneindiahindi