The Army rescued 447 tourists stranded due to heavy snowfall near the India-China border in Sikkim on Thursday. The tourists were stuck on the Nathu La- Gangtok road following a severe snowstorm and subzero temperatures.Nathu La is a premier tourist attraction in north Sikkim.Watch video,
भारतीय सेना के जवानों ने सिक्किम में नाथू ला-गंगटोक मार्ग पर अचानक हुई भारी बर्फबारी के बाद भारत-चीन सीमा के पास फंसे 447 पर्यटकों को बचा लिया है. सेना के जवानों ने उन्हें रेस्क्यू कर वहां से निकाला. 18 फरवरी को पर्यटक भारी बर्फबारी और शून्य तापमान के बाद नाथू ला- गंगटोक मार्ग पर फंस गए थे. सेना के सूत्रों के अनुसार, सभी पर्यटक 155 वाहनों में थे जो 15 किलोमीटर की दूरी में फंसे हुए थे. देखें वीडियो
#Sikkim #HeavySnowfall #IndianArmyRescue