शाजापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के पिंजारवाडी मोहल्ले में एक बहू द्वारा सास के साथ मारपीट करने और खाना नहीं देने का मामला सामने आया है ।बुजुर्ग महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बहू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार साईदा बी पति अब्दुल गनी हाजी साहब उम्र 70 साल निवासी पिंजारवाडी शाजापुर की शिकायत पर बहु नसीम बी पति आरिफ मंसुरी निवासी पिंजारवाडी शाजापुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 294 भादवि एवं 24 अभिभावक एवं वरिष्ट नागरिक देखभाल एवं कलयाण एक्ट के तहत 18 फरवरी को केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। फरियादिया द्वारा कोतवाली पुलिस को की गई शिकायत में बताया गया कि आरोपी बहू उसे खाना भी नहीं देती है। खाना मांगने पर गुरुवार को उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की।