चेन्नई। इस वर्ष आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन का बिगुल बज चुका है। गुरुवार को आईपीएल-14 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई। नीलामी की प्रक्रिया चेन्नई में दोपहर 3 बजे से शुरू हुई, इस दौरान कार्यक्रम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआई) के को-ओनर और बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी नजर आए। आर्यन के अलावा अभिनेत्री जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता ने भी सोशल मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।