शाजापुर। सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक 22 फरवरी 2021 को दोपहर 2.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नगरपालिका शाजापुर की विकास योजनाएं, जल संसाधन विभाग संबंधी कार्यक्रम, सांसदीय स्थानीय क्षेत्र एवं सांसद निधि के विकास कार्य व योजना, पशु पालन विभाग की केन्द्र प्रवर्तित योजनाएं, जल जीवन मिशन तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।