शाजापुर। जिले में गुरुवार को कोरोना का नया मरीज नहीं मिला है। दूसरी ओर दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं।कोविड-19 सेल प्रभारी एवं डिप्टी कलेक्टर जूही गर्ग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अब तक कुल 1799 मरीज सामने आए हैं इनमें से 1771 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 22 मरीजों की मौत हो चुकी है। जबकि छह मरीज जिले में सक्रिय हैं। जिनमें से 2 मरीज शाजापुर, एक मरीज शुजालपुर और 3 मरीज दूसरे जिलों में उपचार ले रहे हैं। गुरुवार को दो मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।