Shah Rukh Khan son Aryan Spotted during IPL 2021 Auction | वनइंडिया हिंदी

Views 1

The two star kids – Aryan and Jahnavi – were present in the briefings on the eve of the IPL Auction 2021 at the same venue. KKR CEO Venky Mysore, Jay Mehta and assistant coach Abhishek Nayar were also spotted on the KKR table. While there was no sign of either Shah Rukh or Juhi but Aryan and Jahnavi are set to keep the Bollywood flag flying high during the IPL auction 2021. Aryan, Shah Rukh’s eldest son, is a keen KKR follower. He has been attending KKR matches right from the first season. Even in the last season in UAE, he was seen in the stands with his father.

आईपीएल नीलामी के लिए सभी फ्रेंचाइजी तैयार हैं. स्टेज सज चुका है. और क्रिकेट जगत में सबसे बड़ी नीलामी होने वाली है. अब से कुछ देर में चेन्नई में आइपीएल 2021 का ऑक्शन शुरू हो जाएगा, जिसमें कई दर्जन खिलाड़ियों पर बोली लगेगी और तमाम खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है. इस बार नीलामी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने 292 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया था, आइपीएल 2021 की नीलामी भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे शुरू हो जाएगी. इस नीलामी से पहले कुछ तसवीरें निकलकर सामने आ रही है. जिसमें पता चला है कि कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से इस बार शाहरुख खान के बेटे भी नीलामी में डेब्यू करने वाले हैं. जी हाँ, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस नीलामी में शरीक हो रहे हैं. और वो नीलामी के दौरान बोली लगाते हुए दिख सकते हैं. आर्यन खान को केकेआर फ्रेंचाइजी के साथ बैठे हुए देखा गया है. मास्क लगाए हुए थे.

#AryanKhan #ShahrukhKhan #IPL2021

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS