For the last few days, inflation has been giving a shock to the general public. If the price of petrol has crossed 100, then the price of LPG cylinder has been increased by 50 rupees simultaneously. If the general public is plagued by inflation, then the pockets of the public are going to be loosened in the coming days, yes, in the coming days, the mobile bill can give you tension. Can shock you
पिछले कुछ दिनों से महंगाई आम जनता को लगातार झटके दे रही है। पेट्रोल के दाम सौ के पार हो गए हैं तो वहीं एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एक साथ 50 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई। आम जनता महंगाई से त्रस्त है तो वहीं आने वाले दिनों में जनता के जेब और ढीली होने वाली है,जी हां आने वाले दिनों में मोबाइल बिल आपको टेंशन दे सकता है।1 अप्रैल से मोबाइल फोन से बात करना और फोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना आपको झटका दे सकता है।
#LPGPetrolPriceHike #MobileBill