शाजापुर। जिला परिवहन अधिकारी श्री ए.पी. श्रीवास्तव द्वारा आज वाहनों की आकस्मिक जांच के दौरान 40 वाहनों को चैक किया गया। चैकिंग के दौरान 6 मैजिक वाहनों जब्त किया जाकर थाना कोतवाली की अभिरक्षा में रखा गया। दो बसों से मोटरयान कर 29414 रूपए तथा 3 बसों से 5000 रूपए शमन शुल्क वसूल किया गया। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों की चैकिग आगे भी निरंतर जारी रहेगी। बता दें कि जिले में मनमानी आलम में यात्री वाहन संचालित होते हैं इनमें क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई जाती है। तो दूसरी और यातायात नियमों का पालन भी नहीं किया जाता है जिम्मेदार विभाग भी इस और गंभीर नहीं है जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है।