Independent MP Navneet Ravi Rana has filed a complaint that someone has left a threatening letter on his flat on North Avenue, after which a case has been registered. Delhi Police gave this information on Tuesday. He said that Rana, an independent MP from Amravati, Maharashtra, filed a complaint on Saturday.
निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनके फ्लैट पर धमकी भरा पत्र छोड़ा है, जिसके बाद इसको लेकर एक मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद राणा ने शनिवार को शिकायत दर्ज कराई.
#Maharashtra #MPNavneetRana #AcidAttack