शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के वेयर हाउस के पास रोड किनारे ग्राम जावदी से पुलिस ने एक युवक को 20 क्वार्टर देसी शराब के साथ पकड़ा है । शराब की कीमत 1600 रुपये बताई जा रही है । पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अवैध शराब के साथ ओमप्रकाश प्रजापत निवासी ग्राम जावती को पकड़ा है । उससे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का निर्माण और होता है।