बड़ी संख्या में भक्तों ने 'बसंत पंचमी' के शुभ अवसर पर पवित्र स्नान किया। यूपी के वाराणसी में, लोगों ने 16 फरवरी को गंगा नदी में पवित्र स्नान किया। बसंत पंचमी, जिसे 'वसंत पंचमी' भी कहा जाता है, भारत में यह त्यौहार वसंत के मौसम के आगमन का प्रतीक है। भक्तों ने इस अवसर पर नदी में 'दीया' जलाया। भक्तों ने सुबह हरिद्वार में पवित्र स्नान किया। पीले रंग के साथ संबद्ध, बसंत पंचमी का त्योहार होलिका और होली की तैयारी की शुरुआत का प्रतीक है, जो लगभग 40 दिन बाद होती है। भक्त बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा करते हैं और सर्वशक्तिमान को 'भोग' (भोजन का प्रसाद) परोसते हैं।