Dia Mirza tied the knot with boyfriend Vaibhav Rekhi. The wedding was an intimate affair with a few close friends and families of the couple in attendance. After the ceremony, Dia Mirza, who made a beautiful bride in red, posed for the paps along with her husband.
एक्ट्रेस दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। शादी के बाद दीया मिर्जा का दुल्हन के लिबास में वीडियो सामने आया। जिसमें देखा जा सकता है कि दीया लाल रंग की बनारसी साड़ी में काफी खुबसूरत लग रही है। शादी के बाद दीया ने मीडिया कर्मियों को अपनी शादी की मिठाई बांटी।
#DiaMirzawedding #DiaVaibhav