R Ashwin achieved unique feat against England, becomes second Indian after Kapil Dev| वनइंडिया हिंदी

Views 47



The second match of the 4-match Test series is being played between India and England at Chennai ground. Where Team India's position seems to be much stronger. In this match, Team India's star spin bowler Ravichandran Ashwin is seen doing amazing with the bat after shining with the ball in the first Innings.

4 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया की स्तिथि काफी ज्यादा मज़बूत नज़र आ रही है। इस मैच में टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में गेंद से धूम मचाने के बाद अब बल्ले से कमाल करते नज़र आ रहे हैं। मैच की दूसरी पारी में आर अश्विन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भी एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इतना ही नहीं आर अश्विन ने पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान कपिल देव की भी बराबरी कर ली है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS