Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra addressed the Kisan Mahapanchayat in Bijnor, Uttar Pradesh on Monday. During this, Priyanka Gandhi surrounded the Modi government regarding the agricultural law. And told the meaning of law. Priyanka Gandhi said that PM Modi made fun of the farmers and called them agitator-parasites. Priyanka said that Modiji could not recognize the difference between patriot and traitor.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर में किसान महापंचायत को संबोधित किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार को घेरा. और कानून के मतलब को बताया. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों का मजाक उड़ाया और उन्हें आंदोलनजीवी-परजीवी बताया. प्रियंका ने कहा कि मोदीजी देशभक्त और देशद्रोही में फर्क नहीं पहचान पाए.
#KisanMahapanchayat #PriyankaGandhi #oneindiahindi