प्रशासनिक अनुमति के बिना ही किया सरकारी अस्पताल का उद्घाटन
#Bina prasasan ke anumati ke hua #Aspatal ka udghatan
मुज़फ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर में थाना ककरौली व विकासखंड मोरना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरावाला में बिना प्रशासन की अनुमति के बिना ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व निर्वतमान प्रधान ने गांव के लोगों को इकट्ठा कर सरकारी अस्पताल का उद्घाटन कर दिया प्रधान द्वारा उद्घाटन करने पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले गांव में प्रधान की वाहवाही होने लगी चुनाव नजदीक आता देख ग्राम प्रधान ने गांव के लोगों को इकट्ठा कर डॉक्टर के साथ इस काम को अंजाम दिया है अस्पताल के उद्घाटन की सूचना मिलने पर आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया है तथा जांच के आदेश दे दिए हैं।